बहराइच जिले में फिर भेड़ियों (Wolf) का आतंक: दो साल के बच्चे की दर्दनाक मौत!
बहराइच 4 june बहराइच जिले के महसी तहसील में एक बार फिर भेड़ियों (Wolf) के हमले ने लोगों में दहशत फैला दी है। सोमवार रात गदामार कलां गांव में दो साल के एक मासूम बच्चे को भेड़ियों ने उठा लिया और उसकी निर्मम हत्या कर दी। परिजनों का दावा है कि तीन भेड़िये घर के बरामदे में घुस आए और सोते हुए बच्चे…